ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार समस्तीपुरहसनपुर रोड-बिथान रेलखंड पर 110 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

हसनपुर रोड-बिथान रेलखंड पर 110 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

समस्तीपुर/हसनपुर, हिन्दुस्तान टीम। समस्तीपुर रेल मंडल के हसनपुर रोड बिथान नयी रेलखंड पर मंगलवार...

हसनपुर रोड-बिथान रेलखंड पर 110 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 29 Mar 2023 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर/हसनपुर, हिन्दुस्तान टीम। समस्तीपुर रेल मंडल के हसनपुर रोड बिथान नयी रेलखंड पर मंगलवार को पहली बार 110 की स्पीड में ट्रेन का स्पीडी ट्रायल किया गया। इस दौरान ट्रेन को देखने आसपास काफी लोगों की भीड़ जुटी थी। कोलकाता पूर्वी परिमंडल के सीआरएस सुवोमोय मित्रा ने मंगलवार को 79 किमी लंबे सकरी-हसनपुर नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 11 किमी लंबे हसनपुर रोड-बिथान रेलखंड का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के उपरांत विशेष ट्रेन द्वारा सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया। इस दौरान डीआरएम आलोक अग्रवाल सहित मुख्यालय के कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। लगभग 50 वर्षों से निर्माणाधीन रेलखंड पर पहली बार ट्रेन के परिचालन से अब शीघ्र ही सवारी गाड़ी के परिचालन की उम्मीद है। सीआरएस से हरी झंडी मिलने के बाद अगले एक महीने के अंदर ही इस ट्रेन पर यात्री की सुविधा के लिए ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

बता दें कि 79 किमी लंबे सकरी-हसनपुर नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत अब तक पहले चरण में 36 किमी लंबे सकरी से बिरौल तक तथा दूसरे चरण में 08 लंबे बिरौल से हरनगर तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए उन पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है।

अब 11 किमी लंबे हसनपुर रोड से बिथान तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए सीआरएस निरीक्षण किया गया। वहीं शेष बचे भाग का बिथान से कुशेश्वरस्थान तथा कुशेश्वरस्थान से हरनगर तक का कार्य तीव्र गति से निर्माण किया जा रहा है।

हसनपुर से मात्र 14 मिनट में बिथान पहुंची ट्रायल ट्रेन

उत्तर बिहार की बहुप्रतीक्षित हसनपुर सकरी रेल परियोजना के हसनपुर से बिथान नवनिर्मित रेल लाइन पर मंगलवार को दोपहर 3 बज कर 10 मिनट में सीआरएस स्पीड ट्रायल किया गया। हसनपुर रोड स्टेशन से 3 बज कर 10 मिनट में ट्रेन खुली। जो 3 बज कर 24 मिनट में बिथान स्टेशन पहुंची। 110 किलोमीटर तक के स्पीड में ट्रायल किया गया।

ट्रेन के बिथान स्टेशन पहुंचते ही लोगों, महिलाओं, बच्चों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी। इस से पूर्व सुबह 10 बजे हसनपुर रोड स्टेशन से आधे दर्जन मोटर ट्राली पर सवार हो कर रेल अधिकारियों की टीम सीआरएस के नेतृत्व में 11 किलोमीटर बिथान स्टेशन पहुंचे। इस दौरान रतिया, बड़गांव, सिहमा में छोटे-छोटे पुलों का जायजा लिया। रेल संरक्षा आयुक्त शुवमोय मित्रा ने निरीक्षण के क्रम में हसनपुर बिथान रेल खंड पर संरक्षा और सुरक्षा से जुड़े संसाधनों को देखा। हसनपुर एवं बिथान स्टेशनों में भीडीयू पैनल का अवलोकन किया। हसनपुर रोड स्टेशन पर गुडस लाइन की जानकारी ली। मौके पर डीआरएम आलोक अग्रवाल, आरपीएफ कमांडेंट एसए जानी, चीफ इंजिनियर मो. महबूव आलम, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन आरएन झा, मिंटू कुमार, सुधांशु रंजन, रोशन कुमार, आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह आदि मौजूद थे।

हसनपुर व बिथान में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

हसनपुर। हसनपुर बिथान रेल खंड पर सीआरएस ट्रायल से इलाके के लोगों में उम्मीदें जगने लगी है कि अब जल्द ही अधर में लटकी पांच दशक पुरानी हसनपुर सकरी रेल परियोजना की तकदीर बदल जायेगी। लोगों का उत्तर बिहार से सीधा सम्पर्क जुड़ जायेगा। हसनपुर से सकरी के बीच कौराही एवं कुशेश्वर स्थान में निर्माणाधीन कार्य पूर्ण होने के बाद हसनपुर बिथान के लोगों का दरभंगा से जुड़ाव हो जायेगा। बिथान के बाढ़ इलाके के लोगों को ट्रेन सुविधा मिलेगी। विकास के साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News