बदमाशों ने एरिया मैनेजर से रुपए व टैब छीना
वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर चौर में बदमाशो ने एक निजी कंपनी के एरिया मेनेजर से रुपए व टैब छीन...

वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर चौर में बदमाशो ने एक निजी कंपनी के एरिया मेनेजर से रुपए व टैब छीन लिया। इस संबंध में जरीन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के एरिया मैनेजर व यूपी के चंदौली जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के तलपड़ा गांव निवासी मंगल सिंह के पुत्र सतीश कुमार ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में कहा है कि बुधवार शाम वारिसनगर प्रखंड के छत्नेश्वर गांव से वसूली के 20 हजार 140 रुपये सीएसओ अमरनाथ के साथ समस्तीपुर स्थित कार्यालय जा रहा था। छत्नेशवर गांव से निकलने के बाद जैसे ही मोहिउद्दीनपुर चौर के पास पहुंचा तो पीछे से आये बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके गाड़ी को धक्का मारकर गिरा दिया। उसके बाद डिस्की से वसूली के रुपए, कंपनी का टैब व अन्य कागजात ले लिया। बदमाशों ने किसी को घटना की जानकारी देने पर जान मार देने की भी धमकी दी। प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार आलोक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी जायेगी।
