ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरपरीक्षा केन्द्र को लैश किया गया सीसीटीवी कैमरा से

परीक्षा केन्द्र को लैश किया गया सीसीटीवी कैमरा से

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए परीक्षा केन्द्र को सीसीटीवी कैमरा से लैश कर दिया गया...

परीक्षा केन्द्र को लैश किया गया सीसीटीवी कैमरा से
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 08 Dec 2021 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए परीक्षा केन्द्र को सीसीटीवी कैमरा से लैश कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र के पास निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गयी है। विदित हो कि 9 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में आरएसबी इंटर स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्र पर एक पाली में प्रवेश परीक्षा होगी। इस संबंध में डीपीआरओ ऋषभ राज ने बताया कि परीक्षा केन्द्र के पास किसी को जमावड़ा लगाने की अनमति नहीं होगी। जो भी अभिभावक या अन्य लोग परीक्षा में कदाचार कराने के आरोप में पकड़े जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पकड़े जाने पर दो हजार रुपये जुर्माना भरना होगा या जेल जाना होगा। परीक्षा केन्द्र व इसके आसपास के 500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान शहर में साइबर कैफे, इंंटरनेट, कोचिंग सेंटर, फोटो कॉपी सेंटर की भी निगरानी की जाएगी। जिनकी भी कदाचार कराने में संलिप्तता पायी जाएगी उन पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी की भी गहन जांच की जाएगी। परीक्षार्थी को मोबाइल, ब्लूटूथ समेत अन्य उपकरण नहीं ले जाना है। परीक्षा केन्द्र के अंदर जिस परीक्षार्थी के पास उक्त उपकरण पाये जाएंगे उन्हे दंडित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें