ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरपंचायत समिति की बैठक का किया बहिष्कार

पंचायत समिति की बैठक का किया बहिष्कार

पंचायत समिति भवन के सभाकक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रमुख जवाहर लाल राय ने की। संचालन बीडीओ प्रशांत कुमार ने किया। पंसस की सामान्य बैठक की शुरू होते ही...

पंचायत समिति की बैठक का किया बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 06 Sep 2017 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत समिति भवन के सभाकक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रमुख जवाहर लाल राय ने की। संचालन बीडीओ प्रशांत कुमार ने किया। पंसस की सामान्य बैठक की शुरू होते ही सदस्यों ने हंगामा के साथ बैठक का बहिष्कार कर दिया। वे विकास कार्यों में बाधा, उपसमिति का गठन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण, विद्युत विपत्र में गड़बड़ी, छात्र शिक्षक का अनुपातिक स्थानांतरण, विकास मित्र व इंदिरा आवास सहायक द्वारा जनप्रतिनिधियांे की भावना को ठेस पहुंचाना सहित 11 सूत्री समस्याएं लिखित तख्थी हाथ में लिए हुए थे। प्रखंड प्रमुख जवाहरलाल राय ने बताया कि सदस्यों की मांग सही है। प्रखंड का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। विकास कायोंर् में बाधा पहंुचाने के मुद्दों पर कभी समझौता नहीं करेंगे। जबकि बीडीओ प्रशांत कुमार का कहना है कि कोरम के अभाव में पंसस की बैठक स्थगित की गई है। मौके पर उपप्रमुख कृष्ण कुमार चौधरी, राणा संजीव सिंह, सिराज उद्दीन, पंसस कुमारी ललीता सिंह, अलका देवी, बबीता देवी, पवन सिंह, रामवृक्ष पासवान, तसीमा खातून, धर्मेन्द्र राय, पार्वती देवी, उषा देवी, ब्यूटी देवी, बेबी देवी, निर्मला देवी, इन्दू देवी, मन्नू कुमारी, मनोज कुमार रमन, मुखिया अनिला देवी, राकेश चौधरी, निजाम उद्दीन, नवीना देवी, धर्मेन्द्र राम, रेखा देवी, अनीता देवी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें