ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरजबरन कब्जा को ले महंथ व ग्रामीण में तनाव

जबरन कब्जा को ले महंथ व ग्रामीण में तनाव

डुमरा थाना क्षेत्र के खजुरिया मठ की जमीन के विवाद को लेकर रविवार को आयोजित पंचायती में दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया। पंचायती में वाद-विवाद बढ़ने के बाद मठ के महंथ व ग्रामीणों में मारपीट की स्थिति...

जबरन कब्जा को ले महंथ व ग्रामीण में तनाव
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरMon, 16 Sep 2019 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

डुमरा थाना क्षेत्र के खजुरिया मठ की जमीन के विवाद को लेकर रविवार को आयोजित पंचायती में दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया। पंचायती में वाद-विवाद बढ़ने के बाद मठ के महंथ व ग्रामीणों में मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद शस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही कई उपद्रवी भाग निकले। इधर, विवाद के मद्देनजर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मठ के झारी से जंग लगा हुआ एक देशी कट्टा व एक गोली बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों पर 107 की निरोधात्मक कार्रवाई की। वहीं आर्म्स बरामदगी को लेकर चौकीदार के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। महंथ की माने तो फंसाने के नियत से झाड़ी में आर्म्स रखा गया था। थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि मठ के जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न होने की संभावना को लेकर पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें