ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरदुर्घटना में मौत के मामले में टेंपो चालक गिरफ्तार

दुर्घटना में मौत के मामले में टेंपो चालक गिरफ्तार

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ा निवासी दीपक कुमार ठाकुर द्वारा खोदावंदपुर पुलिस के समक्ष दिए गए बयान के आधार पर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसमें कहा गया है कि...

दुर्घटना में मौत के मामले में टेंपो चालक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 18 Nov 2020 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ा निवासी दीपक कुमार ठाकुर द्वारा खोदावंदपुर पुलिस के समक्ष दिए गए बयान के आधार पर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसमें कहा गया है कि वह अपने पिता और मामा संजीत ठाकुर के साथ अपनी बहन के रिश्ता हेतु चिलहाय गांव से एक टेंपो सवार होकर लौट रहा था। उक्त टेंपो पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था। टेंपो चालक लापरवाही पूर्वक तेजी से चला रहा था। मना किया। परंतु बात नहीं मानते हुए जैसे-तैसे विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देसरी स्थित एक चौक के समीप एक पत्थर में ठोकर मार दिया। जिससे टेंपो पलट गया। हम तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में खोदावंदपुर पीएचसी में भर्ती हुआ। उसके पिता रामचंद्र ठाकुर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मामा संजीव ठाकुर इलाजरात है। थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि टेंपो चालक बेगूसराय जिला अंतर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली निवासी अमरेश मालाकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें