Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsStudent Consumes Poisonous Substance After School Holidays in Dal Singh Sarai

नाबालिग छात्र ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाजरत

दलसिंहसराय के एक निजी स्कूल में शनिवार को छुट्टी के बाद एक छात्र ने अंचल कार्यालय के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्रों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी इस हरकत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 20 Sep 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग छात्र ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाजरत

दलसिंहसराय। शहर स्थित एक नामचीन निजी स्कूल में छुट्टी होने के बाद शनिवार को एक छात्र ने अंचल कार्यालय के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। हालांकि उसकी इस हड़कत को किसी ने देख लिया तथा हल्ला करने पर परिसर में मौजूद लोगों की भीड़ छात्र के पास लग गई। छात्र के मुंह से सल्फास की गंध आता देख लोगों ने उससे नाम, पता आदि जानने का प्रयास किया। लेकिन उसने चुप्पी साध ली थी। इस बीच किसी से छात्र की इस हड़कत की जानकारी मिलने पर आनन फानन में पहुंचे स्कूल कर्मी उक्त छात्र को बाइक पर बैठा इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल ले गये।

जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया। उक्त छात्र ने स्कूल में छुट्टी होने के बाद बाहर सड़क पर ऐसा क्यों किया। यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।