ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरकाली पूजा के लिए संचालन कमेटी का गठन

काली पूजा के लिए संचालन कमेटी का गठन

रामपुर जलालपुर में गुरुवार को मां काली पूजा समिति की बैठक बालेंदु शेखर की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूजा की तैयारी एवं आयोजन की सफलता पर विचार-विमर्श के बाद कई निर्णय लिये गये। बैठक में देवी प्रतिमा...

काली पूजा के लिए संचालन कमेटी का गठन
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरFri, 06 Nov 2020 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर जलालपुर में गुरुवार को मां काली पूजा समिति की बैठक बालेंदु शेखर की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूजा की तैयारी एवं आयोजन की सफलता पर विचार-विमर्श के बाद कई निर्णय लिये गये। बैठक में देवी प्रतिमा की स्थापना के लिए प्रतीक्षा सूची में से अजय कुमार चौधरी, विश्वमोहन चौधरी एवं अभिषेक कुमार को इसकी जिम्मेदारी दी गयी। इसी प्रकार सार्वजनिक व्रती के रूप में ओमप्रकाश भारतेंदु का चयन किया गया। मौके पर आयोजन की सफलता के लिये विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया। समितियों में मंदिर पूजन प्रभारी कृष्ण कुमार कुंदन को तथा प्रकाश व्यवस्था प्रभारी कन्हैया चौधरी को बनाया गया। इसके अलावे सजावट प्रभारी प्रशांत कुमार को बनाया गया है। प्रसाद प्रभारी पंकज कुमार चौधरी व सरोज चौधरी, महाआरती प्रभारी जनार्दन व हरिओम कुमार, मेला प्रभारी मंटून चौधरी तथा विधि व्यवस्था प्रभारी मुकेश चौधरी व श्रीनिवास चौधरी को बनाया गया। दीपावली के दिन काली पूजा के उपरांत अगले दिन रविवार को शाम 7 बजे से 551 थाली से मां की महाआरती एवं सोमवार को प्रतिमा विसर्जन करने का निर्णय लिया गया। यह भी तय किया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। बैठक में अन्य लोगों के अलावे उमेश चौधरी, निरंजन चौधरी, गणेश प्रसाद चौधरी, विजय चौधरी, मुरारी चौधरी, पंकज कुमार चौधरी, प्रशांत चौधरी, सोनी चौधरी, शालीन कुमार, अक्षत भूषण चौधरी, पिंटू चौधरी, शुभम, सौरभ, गोपेश, अंकित, आदित्य, पुरुषोत्तम भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें