ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरभुगतान के अभाव में गृहरक्षकों के सामने भुखमरी

भुगतान के अभाव में गृहरक्षकों के सामने भुखमरी

टीडीएम कार्यालय और बीएसएनएल स्टोर पर प्रतिनियुक्त गृहरक्षकों को पिछले 10 महीनों से बकाये भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है। इससे सभी के परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। सितंबर 2019 को छोड़ मई 2019 से लेकर...

भुगतान के अभाव में गृहरक्षकों के सामने भुखमरी
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरFri, 22 May 2020 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

टीडीएम कार्यालय और बीएसएनएल स्टोर पर प्रतिनियुक्त गृहरक्षकों को पिछले 10 महीनों से बकाये भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है। इससे सभी के परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। सितंबर 2019 को छोड़ मई 2019 से लेकर अप्रैल 2020 तक का उनका भुगतान लंबित है। परेशान गृहरक्षकों की शिकायत पर जिला समादेष्टा ने टीडीएम को पत्र लिख कुल बकाया राशि जिला समादेष्टा कार्यालय को उपलब्ध कराने का आग्रह किया हे ताकि सभी को बकाये भत्ते का भुगतान किया जा सके। पत्र की प्रति डीएम को भी भेजी गई है। इससे पहले भी जिला समादेष्टा ने टीडीएम को इससे संबंधित अनुरोध पत्र मार्च में भेजा था। उसके बाद भी फरवरी 2020 तक भुगतान नही भेजने के बाद दोबारा पत्र भेजा गया। गृहरक्षकों ने बताया कि टीडीएम कार्यालय पर अप्रैल 2020 तक का कुल 20 लाख 43 हजार बकाया हो गया है। भुगतान नहीं करने से उनके सामने अब विकट स्थिति बन गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें