छठ के दौरान घाट बनाने व नहाने में छह डूबे, मौत
समस्तीपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में छठ पूजा के दौरान डूबने से छह लोगों की

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में छठ पूजा के दौरान डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी। इसमें मोरवा में तीन व विद्यापतिनगर, विभूतिपुर व रोसड़ा में एक एक की मौत हुई। रोसड़ा में सोमवार सुबह पर्व के दौरान युवक डूबा जबकि अन्य जगह घाट बनाने के दौरान हादसा हुआ। मोरवा में मरने वाले तीन किशोरों में दो एक ही परिवार के थे।
मोरवा के वरुणा पुल के निकट छठ पर्व के लिए घाट बनाने के दौरान नून नदी में डूबने से जहां दो किशोरों के मौत हो गई वहीं सोमवार सुबह अर्घ्य देने के समय मोरवा दक्षिणी पंचायत स्थित योगी चौक के निकट तालाब में नहाने के दौरान एक किशोर की मौत हुई। वरुणा पुल के निकट हुए हादसे में मरने वाले किशोरों की बलबीरा पंचायत के वार्ड तेरह निवासी वीरेंद्र कुमार शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार एवं स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार के रूप में की गई है। वहीं योगी चौक के निकट तालाब में मरने वाला सरायरंजन थाने के जितवारपुर कुम्मिरा निवासी विश्वनाथ पासवान का पुत्र 16 वर्षीय उदित कुमार बताया गया है। इधर, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई में छठ घाट बनाने के बाद स्नान करने के दौरान केराई पुल चौक के निकट बैंती नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान केराई पंचायत के सरपत्ती टोला वार्ड 5 निवासी अरविंद प्रसाद सिंह 19 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी है। उधर, विद्यापतिनगर थाना के कांचा पंचायत में पोखर में स्नान करने के दौरान सोमवार को एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। डूबने की सूचना पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से डूबे शव को पानी से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान कांचा पंचायत के वार्ड 7 निवासी बालेश्वर साह के 50 वर्षीय पुत्र संजय साह के रूप में की गई है। दूसरी ओर रोसड़ा थाना क्षेत्र के महुली में सोमवार सुबह छठ घाट के पोखर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी। वह अर्घ्य के बाद स्नान करने के क्रम में डूबा। मृतक की पहचान गांव के ही अरविंद यादव के पुत्र अमित कुमार (14) के रूप में हुई है।
सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
