ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरकोविड-19 टीकाकरण के लिए सिंहवाड़ा को मिला प्रशस्ति पत्र

कोविड-19 टीकाकरण के लिए सिंहवाड़ा को मिला प्रशस्ति पत्र

सिंहवाड़ा। कोविड-19 टीकाकरण के लिए मॉडल प्रखंड बनाए गए सिंहवाड़ा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी...

कोविड-19 टीकाकरण के लिए सिंहवाड़ा को मिला प्रशस्ति पत्र
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSat, 24 Jul 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

सिंहवाड़ा। कोविड-19 टीकाकरण के लिए मॉडल प्रखंड बनाए गए सिंहवाड़ा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद एवं हेल्थ मैनेजर विजय कुमार को सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार ने प्रशस्ति पत्र दिया है। जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष हुए कार्यक्रम मे सिंहवाड़ा में टीकाकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई है। बताया गया है कि कम समय में अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक कर टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से पूरी करने के लिए यह प्रशस्ति पत्र दी गई है। सिंहवाड़ा में कोविड-19 के टीके का पहला डोज अस्सी हजार से अधिक लोगों को दिया जा चुका है। जबकि पचास हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 की टीका का दोनों डोज दिया गया है। टीके की उपलब्धता के साथ ही टीकाकरण के कार्य में तेजी लाई गई है। कोविड-19 के मरीजों की देखभाल, कोविड केयर सेंटर के सफल संचालन एवं कोविड-19 जांच के लिए सिंहवाड़ा के कार्यों की सराहना की गई है।बीडीओ राजीव रंजन कुमार, सीओ चौधरी बसंत कुमार सिंह आदि अधिकारियों की देखरेख में पंचायत प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं गणमान्य लोगों की ओर से चलाए जा रहे कोविड-19 टीका के लिए जागरूकता अभियान का ही नतीजा रहा है कि यहां टीकाकरण के लिए लगाए जा रहे शिविर में टीका लेने वाले लोगों की भीड़ के सामने टीका का स्टॉक कमजोर पड़ता रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें