Shooting Incident in Loknathpur Ganj Two Seriously Injured in Rivalry दो की स्थिति गंभीर, चार खोखा, एक पिलेट और एक कारतूस किया बरामद, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsShooting Incident in Loknathpur Ganj Two Seriously Injured in Rivalry

दो की स्थिति गंभीर, चार खोखा, एक पिलेट और एक कारतूस किया बरामद

दलसिंहसराय के लोकनाथपुर गंज में आपसी रंजिश के चलते गोली लगने से बेलबन्ना के सौरभ सुमन (24) और बाल किसन (12) गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा, एक पिलेट और एक कारतूस बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 10 April 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
दो की स्थिति गंभीर, चार खोखा, एक पिलेट और एक कारतूस किया बरामद

दलसिंहसराय। शहरी क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज स्थित मनोहर टोला में मंगलवार की रात आपसी रंजिश में गोली लगने से जख्मी बेलबन्ना के सौरभ सुमन उर्फ सम्राट (24) एवं बाल किसन (12) की चिकित्सा पटना एवं समस्तीपुर के निजी अस्पताल में जारी है। दोनो की स्थिति गम्भीर बतायी गई है। वहीं सुरेश पासवान की पत्नी सुशील देवी (65) भी समस्तीपुर के ही एक अस्पताल में इलाजरत है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा, एक पिलेट एवं एक कारतूस बरामद की है। इसके साथ ही आसपास पास के परिसरों में स्थापित सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाला है। वहीं दूसरे दिन एफएसएल एवं डीआई यू की टीम ने घटना स्थल से नमूना एवं साक्ष्य एकत्रित की है। शक के आधार पर पूछताछ के लिये पुलिस ने चार लोगों को उठाया है। इस सम्बंध में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में लोकनाथपुर गंज निवासी ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र मिथुन पासवान एवं गोलू पासवान की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी की जा रही है। आवेदन मिलने पर कांड दर्ज कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

आपसी रंजिश या शराब मामले में चली गोली, हरेक पहलु की जांच कर रही पुलिस: जख्मी सौरभ सुमन उर्फ सम्राट के मामा पप्पू पासवान से गोलू पासवान का किसी बात को लेकर अदावत थी। दोनों के बीच विवाद रहने की चर्चा थी और इसी रंजिश के कारण गोलू पासवान और उसके भाई मिथुन ने पप्पू के भांजा सौरभ सुमन उर्फ सम्राट को गोली मारी थी। ऐसा लोगों का कहना है। बताते हैं गोलीबारी के दौरान वहां पर मौजूद बाल किसन एवं सुशीला देवी भी गोली लगाने से जख्मी हो गये। दबी जीवन शराब को लेकर गोली चलने की भी लोगो के बीच चर्चा थी। लोगों के अनुसार गोलू पासवान शराब के धंधे में शामिल है। सौरभ सुमन उर्फ सम्राट से शराब मामले को लेकर मंगवार शाम विवाद हुआ था। इसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम भी आयी थी। जिससे मिथुन को शक हुआ कि पुलिस को सौरभ ने ही बुलाया होगा। इसी शक के बाद गोली चलाने की घटना घटित होने की चर्चा थी। सूत्रों की माने तो यह चर्चा पुलिस तक भी पहुंची है। यही कारण है कि पुलिस अलग-अलग बिंदुओं की जांच कर रही है।

एसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा, दिये निर्देश: लोकनाथपुर गंज के मनोहर टोला में गोली लगने से तीन लोगों के जख्मी होने की चर्चित वारदात के दूसरे दिन एसपी अशोक मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में घटना स्थल पर गिरे खून के निशान के अलावे आरोपी के घर का भी जायजा लिया। मौके पर मौजूद एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा को उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आपसी रंजिश में गोली मारी गई है। अन्य बिंदुओं की जांच भी चल रही है।

किशोर के इलाज हेतु सहायता की दरकार: गरीब परिवार से ताल्लुक रखनेवाले जख्मी बाल किसन के परिजनों को इलाज के लिये सहायता राशि की दरकार है। बुधवार को जख्मी की मां एवं अन्य पड़ोसियों ने इस दिशा में पहल कर सहायता के रूप में राशि एकत्रित करने का प्रयास किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।