युवक की लाश बरामद हत्या की आशंका
विभूतिपुर के आलमपुर कोदरिया वार्ड 13 के प्राथमिक विद्यालय के पास एक गड्ढे में शनिवार सुबह 21 वर्षीय शिवम् कुमार की लाश मिली। शिवम् का पिता उसे बुलाने के बाद से वह गायब था। शव के पास उसका मोबाइल, बाइक...

विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया वार्ड 13 प्राथमिक विद्यालय के निकट एक गड्ढा में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया। मृतक की पहचान महथी दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 निवासी उमेश राय के पुत्र शिवम् कुमार (21) के रूप में की गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवम् और उसके पिता कभी कभी ड्राइवरी करते थे। शुक्रवार की संध्या 9 बजे के करीब किसी ने फोन कर शिवम् को बुलाया। जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया। शनिवार की सुबह शिवम् की लाश आलमपुर कोदरिया पंचायत के वार्ड 13 प्राथमिक विद्यालय के निकट एक गड्ढा में मिला।
वहीं घटनास्थल से मृतक का मोबाइल, अपाचे बाइक व हथौड़ी लाल व पीले रंग का दो गमक्षा मिला है। मृतक के सर पर गहरे जख्म मिले हैं। बाइक उल्टी हुई अवस्था में थी। परिजनों ने आशंका जाहिर किया है कि शिवम् की हत्या कर शव को गड्ढा में फेंक दिया गया है। वही दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है शिवम उक्त सुनसान स्थान पर देर रात्रि बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया होगा। मामला जो भी हो इसका खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा। मृतक दो भाइयों में अजीत से छोटा था। अभी उसकी शादी भी नहीं हुयी थी। मृतक की तीन बहन भी है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की माता इन्दू देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर प्रारंभिक प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला एक्सिडेंट का लगता है। किसी ठोस पदार्थ से सर में चोट लगी है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी तक आवेदन नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




