Severe Waterlogging Issues in Bithan Market Area Affecting Locals and Businesses बिथान बाजार के सड़क पर जल जमाव से बढ़ी परेशानी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSevere Waterlogging Issues in Bithan Market Area Affecting Locals and Businesses

बिथान बाजार के सड़क पर जल जमाव से बढ़ी परेशानी

बिथान बाजार क्षेत्र में जल जमाव की समस्या बढ़ती जा रही है। बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 16 Sep 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
बिथान बाजार के सड़क पर जल जमाव से बढ़ी परेशानी

बिथान। बिथान बाजार क्षेत्र की सड़कों पर जल जमाव की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब जाती है जिससे राहगीरों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नालों का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती है। कई दुकानदारों ने बताया कि जल जमाव के कारण ग्राहक बाजार आने से कतराते हैं, जिससे उनके व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि हर बारिश के बाद यही हालत रहता है। स्कूली बच्चों को भी इस जल जमाव से काफी परेशानी हो रही है।

अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को स्कूल आते जाते समय गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनके बीमार होने का खतरा बना रहता है। पूर्व मुखिया भिखारी लाल प्रसाद सिंह व शंभू अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों से नाले के निर्माण और जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।