ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुर26 संदिग्ध की स्क्रीनिंग, एक डीएमसीएच रेफर

26 संदिग्ध की स्क्रीनिंग, एक डीएमसीएच रेफर

जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी की रिपोर्ट पॉजेटिव नहीं आयी है। बावजूद ऐसे संदिग्ध मरीज की लगातार   स्क्रीनिंग   की जा रही...

26 संदिग्ध की स्क्रीनिंग, एक डीएमसीएच रेफर
समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 17 Mar 2020 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी की रिपोर्ट पॉजेटिव नहीं आयी है। बावजूद ऐसे संदिग्ध मरीज की लगातार   स्क्रीनिंग   की जा रही है। सदर अस्पताल में अब तक 26 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी  है।  सदर अस्पताल में सोमवार को रोसड़ा, सातनपुर व मोहीउद्दीननगर से तीन संदिग्ध मरीज को भेजा गया। नोडल अफसर डॉ. नागमणी राज ने इन मरीजों की स्क्रीनिंग करने के बाद मोहीउद्दीननगर के मरीज को सैंपल जांच व आईसोलेशन में रखने के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया। जबकि अन्य मरीज को होम आईसोलेशन में रखने का निर्देश देते हुये संबंधित पीएचसी प्रभारी को निगरानी रखने को कहा गया है। विदित हो कि मोहीउद्ीननगर के मरीज सउदी अरब से आया था। जिसके कारण उसकी स्क्रीनिंग कर डीएमसीएच रेफर किया गया है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें