सांसदों ने रेल विकास और यात्री सुविधाओं में वृद्धि के दिये सुझाव
समस्तीपुर रेल मंडल की बैठक में सांसदों ने जनहित मुद्दों और रेल विकास पर सुझाव दिए। केंद्रीय कृषि मंत्री रामनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सांसदों ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि और आधारभूत...

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल की मंडल संसदीय समिति की बैठक सोमवार को हुई। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में मंडल क्षेत्राधिकार के सभी सांसद व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। अध्यक्षता केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने की। इस दौरान सभी सांसदों के द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास को लेकर अपने-अपने सुझावों को रखा। रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में अपने अपने सुझाव दिये। सांसदों के द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया। मौके पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे। सांसदों में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, दिनेश चन्द्र यादव, डॉ. संजय जायसवाल, प्रदीप कुमार सिंह, वीणा देवी, रामप्रीत मंडल, गोपाल जी ठाकुर, लवली आनंद, राजेश वर्मा, शांभवी चौधरी, देवेश चन्द्र ठाकुर, मनोज कुमार झा, धर्मशीला गुप्ता एवं सुनील कुमार उपस्थित थे। साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि डॉ. तरुण कुमार चौधरी, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि राजीव वर्मा, केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे के प्रतिनिधि रणजीत कुमार चौबे, सांसद दिलेश्वर कामैत के प्रतिनिधि भास्कर पाण्डेय, सांसद डॉ. फैयाज़ अहमद के प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव तथा सांसद संजय कुमार झा के प्रतिनिधि हिमांशु थे।
समस्तीपुर-दरभंगा डीएमयू आफिस टाइम पर चले
खगड़िया लोक सभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने हसनपुर स्टेशन पर 12523/24 सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस का ठहराव कराने, अलौली स्टेशन से खगड़िया सलौना, हसनपुर होते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन तक ट्रेन का परिचालन शुरू कराने, सहरसा से अमृतसर के लिए प्रस्तावित अमृत भारत एक्सप्रेस को सिमरीबख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, सलौना, हसनपुर, समस्तीपुर, गोरखपुर मार्ग से परिचालन कराने, समस्तीपुर से हसनपुर, खगड़िया, जमालपुर होते हुए कोलकाता के लिए साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन कराने की मांग की। एमएलसी तरुण कुमार ने समस्तीपुर दरभंगा के बीच सुबह में चलने वाली डीएमयू गाड़ी को कार्यालय के समय अनुसार करने, जनसुविधा के मद्देनजर एक्सप्रेस ट्रेन में अनारक्षित डब्बा के संख्या में वृद्धि करने। हस्त शिल्प कला केंद्र के चार बर्खास्त कर्मचारियों का भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में उनकी नौकरी वापसी को लेकर कार्यवाही करने की मांग रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।