Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSamastipur Rail Division Launches Cleanliness Campaign on Independence Day
स्वच्छता सिर्फ आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी : डीआरएम

स्वच्छता सिर्फ आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी : डीआरएम

संक्षेप: समस्तीपुर रेल मंडल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वच्छता उत्सव महोत्सव की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता को एक जिम्मेदारी...

Sat, 9 Aug 2025 07:01 PMNewswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुर
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल में स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता उत्सव महोत्सव अंतर्गत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर मंडल कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों एवं आमजनों में स्वच्छता के प्रति चेतना जागृत करना है। कार्यक्रम की शुरुआत डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिला कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डीआरएम ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण से न केवल कार्य क्षमता बढ़ती है, बल्कि एक सकारात्मक सोच भी विकसित होती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में हम सभी की सहभागिता आवश्यक है। बता दें कि हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत मंडल के सभी कार्यालयों, स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों में बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जहां कर्मचारी व यात्री स्वेच्छा से हस्ताक्षर कर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शा रहे हैं।