Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSamastipur Panchayat Meeting Highlights Urgent Need for Water Supply Improvement and Health Centers

नल जल की दयनीय स्थिति पर पंससों ने जताया रोष

समस्तीपुर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख समीना खातून की अध्यक्षता में पंससों ने पंचायतों में नल जल की दयनीय स्थिति पर रोष जताया। पीएचईडी के जेई ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 28 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर, नगर संवाददाता। समस्तीपुर प्रखंड पंचायत समिति भवन सभागार में प्रमुख समीना खातून की अध्यक्षता में हुई पंचायत समिति की बैठक में पंससों ने पंचायतों में नल जल की दयनीय स्थिति पर रोष जताने के साथ ही इसमें जल्द सुधार करने की मांग की। इस पर पीएचईडी के जेई ने सभी जगहों पर जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। बैठक में बताया गया कि प्रखंड के चयनित पंचायतों में पांच हजार की आबादी पर सरकार की ओर से एक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाना है। प्रमुख ने संबंधित पंचायतों के मुखिया से इस काम मे सहयोग करने की अपील की। बैठक में मनरेगा, कृषि, शिक्षा आदि विषयों पर भी चर्चा की गयी। बैठक में उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह, पंसस नागेंद्र झा, मोहम्मद ऐनुल हक, मोहम्मद चांद, उर्मिला देवी, शिवकुमारी देवी, मोहम्मद तौकीर, अरविंद कुमार, भोला कुमार रजके, जितेंद्र सिंह, आरती कुमारी, जनार्दन राम, शंकर महतो, दिलीप कुमार राय, राकेश कुमार, मुखिया रामआधार सिंह, राजीव कुमार सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, राजीव कुमार राय, लाल रावत, आशा देवी, लक्ष्मण प्रसाद, अस्मिता देवी, निरंजन कुमार साह आदि ने भी विभिन्न समस्याओं पर विचार रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें