सुशील मोदी की जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम, कमेटी गठित
समस्तीपुर में स्व. सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान की बैठक हुई। बैठक में स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जीवनी पर चर्चा की गई। 5 जनवरी को पटना में होने वाले जयंती समारोह में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं...

समस्तीपुर, नगर संवाददाता। स्व. सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान के समस्तीपुर जिला कमेटी की बैठक काशीपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के जिला संयोजक सुनील कुमार गुप्ता ने की। बैठक में तीन जिला के प्रभारी शशिकांत आनंद ने स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के जीवनी पर प्रकाश डाला और 5 जनवरी को पटना के श्रीकृष्णा मेमोरियल हॉल में होने वाले जयंती समारोह में जिले के सभी मंडलों से अधिक से अधिक संख्या मे कार्यकर्ताओ से पटना चलने का आग्रह किया। कैप्टन कमलेश कुमार साहनी वविमला सिंह ने विचार व्यक्त किया। बैठक में जिला संयोजक सुनील गुप्ता ने जिले में होने वाले कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाया।रक्तदान शिविर के प्रभारी सुनील कुमार राय व नीरज चौधरी, संगोष्ठी के प्रभारी राकेश कुमार राज एवं शिवशंकर चौधरी, वृक्षारोपण के प्रभारी राहुल कुमार एवं प्रवीण कुमार, दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग वितरण प्रभारी दीपक मंडल, चिकित्सा जांच शिविर एवं आयुष्मान कार्ड के प्रभारी डॉ यूएस झा व ब्रजेंद्र कुमार, अस्पताल में स्वच्छता एवं फल वितरण के प्रभारी मुकेश कुमार सिंह एवं रंजीत कुमार बनाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।