ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरशहादत दिवस पर याद किए गए सफदर हाशमी

शहादत दिवस पर याद किए गए सफदर हाशमी

समस्तीपुर | नगर संवाददाता चर्चित नाट्यकर्मी सफदर हाशमी की 32 वें शहादत दिवस...

शहादत दिवस पर याद किए गए सफदर हाशमी
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरFri, 01 Jan 2021 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर | नगर संवाददाता

चर्चित नाट्यकर्मी सफदर हाशमी की 32 वें शहादत दिवस पर शुक्रवार को स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक परिसर में जनवादी लेखक संघ, सीआईटीयू एवं जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा की ओर से संयुक्त रूप से स्मृति सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जनवादी लेखक संघ के जिलाध्यक्ष शाह जफर इमाम, सीआईटयू के जिलाध्यक्ष रघुनाथ राय एवं सांस्कृतिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश चौरसिया ने संयुक्त रूप से की।

कार्यक्रम की शुरुआत सफदर हाशमी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। तत्पश्चात देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से भारतीय संविधान का पाठ किया गया तथा संघर्ष को समर्थन देने और उसे जारी रखने का संकल्प लिया गया। किसान सभा के जिला सचिव उपेंद्र राय ने संविधान की प्रस्तावना और संकल्प के पाठ का नेतृत्व किया। सांस्कृतिक मोर्चा की ओर से रामविलास सहनी, कुंवर प्रसाद सहनी, ब्रह्मदेव प्रसाद,रामप्रीत सहनी एवं हरिलाल दास ने इस अवसर पर कई क्रांतिकारी गीत पेश किए। स्मृति सभा को किसान सभा की ओर से जिलाध्यक्ष गंगाधर झा एवं संयुक्त सचिव सत्य नारायण सिंह, किसान महासभा की ओर से उमेश कुमार एवं ओपी राय, खेतिहर मजदूर यूनियन की ओर से राम सागर पासवान, रामाश्रय महतो एवं दिनेश कुमार, सीटू की ओर से जिला सचिव मनोज कुमार गुप्ता, एसएमए इमाम,पार्थो सिन्हा,राम प्रकाश यादव एवं श्याम सुन्दर कुमार, जनवादी लेखक संघ की ओर से जिला सचिव डॉ.रामदेव महतो एवं संयुक्त सचिव अरविंद कुमार दास आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें