बिरौली में महिला से 50 हजार छीने
पुसा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव में एक महिला से 50 हजार रुपये छीनने की घटना हुई है। महिला बैंक से पैसे निकालकर घर जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने रुपये छीनकर भाग निकले। दूसरी ओर, समस्तीपुर में...

पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव के निकट एक महिला से रुपये छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है। महिला बिरौली चौक स्थित पीएनबी की शाखा से 50 हजार रुपये निकाल कर अपने घर जा रही थी। इसी क्रम में बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपया छीन कर भाग निकला। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष श्रेया कुमारी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है। भारी मात्रा में शराब जब्त
समस्तीपुर। उत्पाद विभाग की टीम ने कर्पूरीग्राम थाना अंतर्गत पोल फैक्ट्री के पीछे छह चक्के के ट्रक से जूस के कार्टूनों के पीछे छुपाकर रखी गयी शराब भारी मात्रा में बरामद की। पुलिस ने 122 कार्टन शराब तबत जब्त की जब शराब ट्रक से एक स्कॉर्पियो में अनलोड की जा रही थी।
उत्पाद विभाग की टीम ने उक्त स्कार्पियो को भी जब्त कर लिया है। हालांकि टीम के पहुंचने के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर सभी धंधेबाज वहां से फरार हो गये। उत्पाद अधीक्षक शैलैंद्र चौधरी ने बताया कि ट्रक व स्कार्पियो से 122 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। इसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।