ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरअग्निपीड़ित दुकानदारों को सड़क जाम करना पड़ा महंगा

अग्निपीड़ित दुकानदारों को सड़क जाम करना पड़ा महंगा

मथुरापुर घाट पर अग्निपीड़ित दुकानदारों को समस्तीपुर-दरभंगा पथ जाम कर मुआवजे की मांग करना काफी महंगा पड़ा। अगलगी से पीड़ित दुकानदारों ने सोमवार को मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था। उन्होंने इस...

अग्निपीड़ित दुकानदारों को सड़क जाम करना पड़ा महंगा
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरMon, 22 Apr 2019 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

मथुरापुर घाट पर अग्निपीड़ित दुकानदारों को समस्तीपुर-दरभंगा पथ जाम कर मुआवजे की मांग करना काफी महंगा पड़ा। अगलगी से पीड़ित दुकानदारों ने सोमवार को मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था। उन्होंने इस दौरान प्रशासन विरोधी नारे भी लगाये। सड़क जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी। वहीं जाम में स्कूली बच्चे, शिक्षक, दफ्तर में काम करने वाले कर्मी आदि फंसे रहे इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ अजमल परवेज, सीओ भुवनेश्वर झा, मथुरापुर ओपी अध्यक्ष सीके टुड्डू आदि पहुंचे और जाम को समाप्त करा कर यातायात बहाल कराया। सीओ ने कहा कि यह जाम नियमानुकूल नहीं है। एक तो दुकानदार यहां सड़क अतिक्रमण कर दुकान लगाते हैं ऊपर से सड़क जाम कर यातायात बाधित करते हैं। इससे आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कार्यों में भी परेशानी होती है। सीओ के आदेश पर राजस्व कर्मी संजय कुमार ने 27 दुकानदारों सहित कई अज्ञात पर सड़क जाम करने के मामले में एफआइआर की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें