खस्ताहाल सरकारी बस स्टैंड का होगा विकास, निगम देगा फंड
समस्तीपुर में पुराना सरकारी बस स्टैंड जीर्णोद्धार के लिए तैयार किया जा रहा है। नगर निगम अपने आंतरिक स्रोत से राशि खर्च करके ईंट सोलिंग, पीसीसी ढलाई और नया भवन बनाने की योजना बना रहा है। बस स्टैंड...
समस्तीपुर। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से संचालित समस्तीपुर प्रधान डाकघर के सामने स्थित पुराने व खस्ताहाल सरकारी बस स्टैंड का विकास की कवायद चल रही है। नगर निगम ने इसकी खस्ताहाल की स्थिति को सुधारने की योजना बना रखी है। इस योजना को जमीनी रूप देने के लिए नगर निगम अपने आंतरिक स्रोत से राशि खर्च करेगा। योजना के तहत सरकारी बस स्टैंड परिसर में ईंट सोलिंग का कार्य किया जाएगा। साथ ही पीसीसी ढलाई के अलावा चबूतरा का निर्माण किया जाना है। बस स्टैंड के काफी पुराने व खस्ताहाल भवन को तोड़ कर नया भवन बनाया जाएगा। वर्तमान में इस बस स्टैंड परिसर से समस्तीपुर से मुसरीघरारी पथ के निकट से ओर से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का परिचालन किया जाता है। शुरुआत में यानि वर्षों पूर्व बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का टिकट काउंटर इस बस स्टैंड में चालू था जो पिछले कई सालों से बंद है। यह टिकट काउंटर जिस भवन में खुला हुआ था, उसकी हालत खस्ता है। यह भवन बस स्टैंड परिसर में पश्चिम दिशा से (पीएचईडी कार्यालय के निकट) स्थित है।
बस स्टैंड के लंबे चौड़े परिसर में चहारदीवारी नहीं है। इसके कारण पूरा परिसर अतिक्रमित है। कई व्यवसायिक गाड़ियां परिसर में एक साइड लगाई जाती है। इसके अलावा अन्य लोग भी अपना निजी सामान रखते हैं। कुछ स्थल पर कचड़ा का ढेर लगा हुआ है। समस्तीपुर जब नगर परिषद था, उस समय वहां के कई बेकार व अनुपयोगी सामान यहां रखे गए थे, जो सही रखरखाव व देखभाल नहीं होने की वजह से रखे रखे बेकार हो गए हैं। इन सामानों में ट्रैक्टर, मोबाइल शौचालय, पंपिग सेट आदि हैं। पूरा परिसर गंदगी और जंगल से पटा है। बिजली नहीं रहने से रात में परिसर भूतबंगला की तरह दिखता है। मामले में मेयर अनिता राम ने बताया कि सरकारी बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया गया है। आंतरिक संसाधन मद से सारे कार्य किए जाने हैं। फंड की उपलब्धता के बाद काम शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।