ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरएनपीएस के विरुद्ध रेलवे मजदूरों ने किये हस्ताक्षर

एनपीएस के विरुद्ध रेलवे मजदूरों ने किये हस्ताक्षर

पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ समस्तीपुर मंडल के बैनर तले एनपीएस (न्यू पेंशन प्लान) के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। इसके तहत गुरुवार को संघ के केंद्रीय सहायक महामंत्री डॉ. जितेंद्र कुमार कंचन के...

एनपीएस के विरुद्ध रेलवे मजदूरों ने किये हस्ताक्षर
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरFri, 14 Feb 2020 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ समस्तीपुर मंडल के बैनर तले एनपीएस (न्यू पेंशन प्लान) के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। इसके तहत गुरुवार को संघ के केंद्रीय सहायक महामंत्री डॉ. जितेंद्र कुमार कंचन के नेतृत्व में डीजल शेड में प्रारंभ किया गया। इसकी अध्यक्षता शाखा सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अगर एनपीएस अच्छी है तो सांसद, विधायक, मंत्री क्यों नहीं ले रहे हैं।

एनपीएस में छह कमियों के विरोध में भारतीय मजदूर संघ व भारतीय रेलवे मजदूर संघ 29 फरवरी तक राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। एपीएस में न्यूनतम पेंशन की गारंटी नहीं है। पेंशन पर महंगाई भत्ता नहीं मिलता है। अस्सी से सौ वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन में कोई वृद्धि नहीं होती है। मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री विजय चौरसिया, मंडल उपाध्यक्ष आनंदकुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, मंडल संगठन मंत्री रमण कुमार, सहायक मंडल मंत्री सतीश कुमार, मंडल संयोजक विवेकानंद पासवान, रामा लखन यादव, प्रमोद कुमार, शशिकांत भूषण आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें