Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरRail operations between Hasanpur Bithan have not started yet

अब तक नहीं शुरू हुआ हसनपुर बिथान के बीच रेल परिचालन

हसनपुर। बनकर तैयार होने के बावजूद हसनपुर-बिथान स्टेशनों के बीच अब तक रेल...

अब तक नहीं शुरू हुआ हसनपुर बिथान के बीच रेल परिचालन
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 4 Aug 2024 07:00 PM
हमें फॉलो करें

हसनपुर। बनकर तैयार होने के बावजूद हसनपुर-बिथान स्टेशनों के बीच अब तक रेल परिचालन शुरू नहीं हुआ। हो पाया है। जबकि सीआरएस ने 16 माह पूर्व इसका निरीक्षण किया था। तब इस नई रेल लाइन पर 110 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन चलाई गई थी। दोनों स्टेशन के बीच की दूरी 11 किलोमीटर है। 28 मार्च 23 को सीआरएस ने निरीक्षण किया था। जिससे लोगों में रेल का परिचालन शुरू होने की आशा जगी थी। वहीं पांच दशक पुरानी हसनपुर सकरी रेल परियोजना की तकदीर बदलने की संभावना थी। कौराही से कुशेश्वरस्थान के बीच कार्य पूर्ण होने के बाद उक्त परियोजना पूरी होने बिथान के लोग सीधे जिला मुख्यालय स्थित समस्तीपुर स्टेशन से जुड़ जाते। उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए हसनपुर रोड स्टेशन पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सड़क मार्ग के साथ रेल मार्ग से भी बिथान जुड़ जायेगा। सीआरएस निरीक्षण के बाद हसनपुर रोड स्टेशन को जंक्शन का दर्जा तो मिला। लेकिन ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ। बताया जाता है कि 1974 में पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा ने छोटी लाइन एवं 1996 में पूर्व रेल मंत्री रामविलास पासवान ने बड़ी रेल लाइन का शिलान्यास किया था। 2008 में सकरी से विरौल तक रेल परिचालन शुरू किया गया। 2018 में बिरौल से हरिनगर तक रेल परिचालन शुरू किया गया। लेकिन हसनपुर से हरिनगर तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका। इस संबंध में मणिकांत यादव ने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने से हसनपुर बिथान का सीधा सम्पर्क दरभंगा से जुड़ जायेगा। नये सांसद राजेश वर्मा हसनपुर क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। लेकिन रेल से जुड़ी हसनपुर की समस्याओं से वे अनभिज्ञ लग रहे हैं। जबकि तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान की हसनपुर सकरी रेल योजना है। उनके सपने को साकार करने की जरूरत है। भाजपा नेता सुभाष चन्द्र यादव ने सांसद एवं रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हसनपुर बिथान स्टेशन के बीच सीआरएस निरीक्षण हुये 16 माह हो गये। बावजूद रेल परिचालन शुरू नहीं कराया गया है। ट्रेन परिचालन शुरू होने से विकास का दूआर खुलेगा। लोगों की सुविधा बढ़ेगी। जल्द ही हसनपुर से बिथान ट्रेन चलाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें