Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRaids on Transporter in Samastipur Result in Seizure of Illegal Goods Worth 10 Lakh
ट्रांसपोर्टर के यहां छापा, 10 लाख का अवैध माल जब्त

ट्रांसपोर्टर के यहां छापा, 10 लाख का अवैध माल जब्त

संक्षेप: समस्तीपुर के मालगोदाम रोड पर ट्रांसपोर्टर स्टार कैरी पर वाणिज्य कर विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान करीब दस लाख रुपये के अवैध माल, जिसमें प्लास्टिक प्रोडक्ट, जूते, चप्पल आदि शामिल हैं, जब्त किए गए।...

Tue, 16 Sep 2025 12:04 AMNewswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुर
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर। शहर के मालगोदाम रोड स्थित ट्रांसपोर्टर स्टार कैरी के यहां सोमवार को वाणिज्य कर विभाग समस्तीपुर अंचल के अधिकारियों की टीम की छापेमारी की । इसमें करीब दस लाख रुपये कीमत के अवैध माल को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जब्त माल में प्लास्टिक प्रोडक्ट, जूते, चप्पल, घरेलू उपयोग के अन्य सामान शामिल थे। टीम के अधिकारियों के अनुसार ये सभी सामान अनअकाउंटेंट पाए गए। जिनका ट्रांसपोर्टर द्वारा कोई बिल व एनवाइस नहीं प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद सभी माल को जब्त कर सीजर लिस्ट उसे जारी किया गया। वाणिज्य कर विभाग, समस्तीपुर अंचल के राज्य कर संयुक्त आयुक्त कृष्ण मोहन सिंह ने बताया, कि इस अंचल के सहायक आयुक्त विवेक कुमार के नेतृत्व में सरिता कुमारी और दिव्य प्रकाश (दोनों सहायक आयुक्त) शामिल थे।

उक्त ट्रांसपोर्टर के यहां औचक निरीक्षण कर उनके यहां परिवहन किया किए जाने वाले माल की जांच की तो गड़बड़ी सामने आयी। उन्होंने बताया, कि राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर समस्तीपुर सहित पूरे राज्य में एक साथ औचक जांच का अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि रोसड़ा और दलसिंहसराय में भी बिना बिल व इनवायस के माल का परिवहन किए जाने की सूचना मिल रही है। जल्द ही वहां भी औचक जांच का अभियान चलेगा।