Quiz Art and Math Olympiad Held in Samastipur Schools Celebrating Bihar Day क्विज प्रतियोगिता में वंशिका आदित्य और साक्षी ने मारी बाजी , Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsQuiz Art and Math Olympiad Held in Samastipur Schools Celebrating Bihar Day

क्विज प्रतियोगिता में वंशिका आदित्य और साक्षी ने मारी बाजी

समस्तीपुर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय क्विज, चित्रकला और गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन कोटियों में आयोजित की गई। विजेताओं में वंशिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 9 March 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
क्विज प्रतियोगिता में वंशिका आदित्य और साक्षी ने मारी बाजी

समस्तीपुर। प्रखंड अंतर्गत मवि विशनपुर परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय क्विज, चित्रकला तथा गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता बिहार दिवस समारोह को लेकर तीन कोटि में आयोजित हुई। पहले कोटि में वर्ग एक से पांच तक के बच्चे शामिल हुए। वहीं दूसरी कोटि में वर्ग 6-8 तक के तथा तीसरे कोटि में वर्ग 9-12 तक के बच्चे शामिल हुए। क्विज में मवि विशनपुर की वंशिका भारती, उमवि बेझा के आदित्य राज तथा उउमावि खोड़ि की साक्षी अपने अपने कोटि में प्रथम स्थान प्राप्त की। चित्रकला प्रतियोगिता में मवि धूरलख कन्या की मुस्कान कुमारी, मवि धूरलख की संध्या कुमारी तथा उउमावि विशनपुर के सौरभ कुमार ने अपने अपने कोटि में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित ओलंपियाड में प्रावि उर्दू केवस निजामत की जनीश परवीन, उमवि खराज की गीतांजलि कुमारी तथा उउमावि खोड़ि के आदित्य कुमार पाठक ने अपने अपने कोटि में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बताया गया कि सभी विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

मौके पर डीपीओ नरेंद्र कुमार सिंह, लेखापाल प्रतीक कुमार, प्रथम संस्था से सुधीर कुमार, बीआरपी पूनम कुमारी, चंदन कुमार झा, चंदन कुमार चांद, शशांक कुमार, मिथिलेश कुमार, बीपीएम प्रशांत सिसोदिया, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, डीडीओ कृष्ण कुमार, निर्णायक मंडल के सदस्य शिक्षक गगन कुमार, मो तनवीर आलम, पवन कुमार शर्मा, श्वेता कुमारी, श्रेषा सुरभि, मो इफ्तेखार अहमद, पूजा कुमारी, अमरेन्द्र कुमार, रंधीर कुमार, निर्मल कुमार, प्रियंका गौतम सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।