भवानी नर्सिग होम रोड की भी टूटने लगी नई सड़क
समस्तीपुर में नगर निगम द्वारा बनाई जा रही पीसीसी सड़कों में गुणवत्ता का गंभीर उल्लंघन हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदारों और नगर निगम की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हो रहा है। हाल में बनी सड़कें...

समस्तीपुर, निज संवाददाता। नगर निगम, समस्तीपुर से बनने वाली पीसीसी सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का खुल कर उल्लंघनन किया जा रहा है। प्राक्कलन के अनुसार कोई भी सड़क नहीं बनी है और न बनाई जा रही हैं। फिर भी नगर प्रशासन संवेदकों व अभियंताओं पर कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझता है। वह सब कुछ देख कर भी खामोश बना हुआ है। इससे संवेदकों व अभियंता का मनोबल बढ़ा हुआ है। वे लगातार अपनी मनमर्जी करते जा रहे हैं। शहर में वार्ड 32 काशीपुर स्थित भवानी नर्सिग होम रोड में नगर निगम समस्तीपुर से हाल में ही बनवाई गई नई पीसीसी सड़क भी टूटनी शुरू हो गई है। इससे पहले भी जितनी पीसीसी सड़कें शहर के अन्य वार्डों में बनाई गई हैं, उनकी भी हालत ऐसी ही है। सड़क पर की गई ढलाई से गिट्टी बाहर निकलना शुरू हो गए हैं। सीमेंट व बालू भी छोड़ने लगे हैं। सड़क की स्थिति देख कर कोई भी कह सकता है कि यह अधिक दिनों तक नहीं टिकेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम व संवेदकों व ठेकेदारों की मिलीभगत से यह सब खेल चल रहा है। नगर निगम के आंतरिक स्रोत के पैसे व सरकारी राशि में लूट मची हुई है। कोई यह सब देखने वाला नहीं है। 50 - 60 प्रतिशत राशि पर काम हो रहा है। उस काम में कहां से गुणवत्ता आएगी। बता दें कि शहर के गुदड़ी बाजार व आसपास में बनाई गई सड़कों, ठाकुरबाड़ी रोड, आर एस बी इंटर स्कूल रोड, बीएड कॉलेज रोड समेत अन्य वार्डों में हाल में बनाई गई सड़क की गुणवत्ता में काफी कमी बताई जा रही है। ये मानकों पर खड़े नहीं उतरते हैं। इस बारे में हाल में नगर निगम के नगर आयुक्त को इस बारे में जानकारी देते हुए पूछा गया था तो उनका कहना था कि वे इसको देखवा लेते हैं। गड़बड़ी पाए जाने पर संवंधित संवेदकों का भुगतान रोका जाएगा। साथ ही अन्य कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।