Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरProtests in Warisnagar Over Supreme Court Reservation Verdict by Bhim Sena and Dalit Community
समस्तीपुर-खानपुर मुख्य पथ को हांसा के पास किया जाम
आरक्षण संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भीम सेना और दलित समाज ने वारिसनगर के हांसा और बहेड़ा चौक पर सड़क जाम कर यातायात बाधित किया। टायर जलाकर विरोध जताया गया। इसका नेतृत्व अमर पासवान, संजीत...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 21 Aug 2024 05:31 PM
Share
वारिसनगर। आरक्षण संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भीम सेना व दलित समाज के लोगों ने हांसा व बहेड़ा चौक के पास सड़क जाम कर घंटों यातायात बाधित किया। जगह-जगह टायर जलाकर भी विरोध जताया। इसका नेतृत्व अमर पासवान, संजीत पासवान, राजा पासवान, ललित राम, अरविंद रजक, नीरज रजक, राकेश कुमार आदि कर रहे थे। जाम के कारण कार्यालय काम करने वाले कर्मी व शिक्षकों को समय से पहुंचने में दिक्कत हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।