ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरमहावीरी झंडा जुलूस पर निकाली गई शोभायात्रा

महावीरी झंडा जुलूस पर निकाली गई शोभायात्रा

ताजपुर में रविवार को महावीरी झंडा जुलूस के मौके पर 130 वां बजरंग दल महोत्सव सह भव्य शोभायात्रा निकाली...

महावीरी झंडा जुलूस पर निकाली गई शोभायात्रा
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरMon, 12 Aug 2019 01:37 AM
ऐप पर पढ़ें

ताजपुर में रविवार को महावीरी झंडा जुलूस के मौके पर 130 वां बजरंग दल महोत्सव सह भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से प्रगतिशील व्यायामशाला नीम चौक, श्रम शिक्षण शिविर काली पोखर भेरोखड़ा, संघर्षशील व्यायामशाला हरिशंकरपुर बघौनी, आदर्श नवयुवक व्यायामशाला मोतीपुर, नवजीवन व्यायामशाला थाना चौक, नवयुवक व्यायामशाला कस्बे आहर, श्री शिवशक्ति व्यायामशाला समेत अनेक व्यायामशालाओं के द्वारा बाजार क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर भव्य एवं आकर्षक शोभायात्रा एवं झांकी निकाली गई। पिछले सवा सौ वर्षों से चली आ रही परम्परा के मुताबिक थाना पर स्थित बजरंगबली की प्रतिमा पूजनोत्सव के उपरांत झांकी के साथ पारम्परिक अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन किए गए। व्यायामशाला के कलाकारों द्वारा बाज़ार के विभिन्न चौक चैराहों पर अद्भुत खेल तमाशे दिखाये गये। एक से बढ़ कर एक खतरनाक खेलों के प्रदर्शन किए गए। सीने पर बड़ा सा पत्थर रख कर हथौड़े से तोड़ना, सीने पर से होकर बाइक चलाना, आग के गोले के बीच आर पार होना आदि करतब देख दर्शक दंग हो रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें