शिवाजीनगर की कोच्चि गांव में भूसा के घर से शराब बरामद
शिवाजीनगर के कोच्चि गांव में पुलिस ने एक भूसा घर में छिपाकर रखी गई 544.92 लीटर विदेशी शराब बरामद की। जब्त शराब की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। पुलिस के छापेमारी की सूचना पाकर आरोपी फरार हो गया। इस मामले...

शिवाजीनगर। शिवाजीनगर थाना अंतर्गत रहियार उत्तर पंचायत के कोच्चि गांव में शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में पुलिस ने एक भूसा घर में छुपा कर रखे हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। जब्त शराब की कीमत लगभग 5 लाख बताया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया की 56 पेटी विदेशी शराब और 3 पेटी बियर जब्त की गई है। जब्त शराब की कुल मात्रा 544.92 लीटर है। थाना अध्यक्ष ने बताया की पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया। मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के साथ अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, देवेंद्र पासवान समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




