Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरPolice Seize 2680 Liters of Foreign Liquor in Tazpur Driver Arrested

कंटेनर से 300 कार्टन शराब जब्त, चालक धराया

ताजपुर में पुलिस ने एक कंटेनर से 2680 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। गिरफ्तार चालक श्रवण कुमार राजस्थान का निवासी है। पुलिस को शराब की बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जांच की गई। पुलिस अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 4 Nov 2024 11:57 PM
share Share

ताजपुर। बंगरा थाने की पुलिस ने रविवार रात थाना क्षेत्र में एनएच 28 मुर्गियाचक स्थित एक धर्मकांटा के समीप से एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। शराब बरामदगी के बाद कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर पुलिस शराब के धंधेबाजों का कनेक्शन को खंगालने में जुट गई है। गिरफ्तार चालक श्रवण कुमार राजस्थान के जैसलमेर का निवासी बताया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शराब की बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर की गई वाहनों की जांच में पुलिस को यह सफलता मिली है। थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि कंटेनर में कुल 300 कार्टन में करीब 2680 लीटर 500 मिली शराब थी। गिरफ्तार कंटेनर चालक से पूछताछ की जा रही है। उसके स्थानीय कनेक्शन की संभावना को देखते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच पड़ताल की जा रही है। कंटेनर में भरी शराब स्थानीय स्तर पर डिलीवरी के लिए मंगाई गई थी। इसका खुलासा पुलिस की जांच एवं चालक से पूछताछ में जानकारी मिलने के बाद ही संभव है। पुलिस इसके लोकल कनेक्शन को खंगालने की कोशिश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें