Police Recover Cyber Fraud Amount for Victim in Samastipur ठगों से 58 हजार रुपये रिकवर कर पीड़ित को लौटाये, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Recover Cyber Fraud Amount for Victim in Samastipur

ठगों से 58 हजार रुपये रिकवर कर पीड़ित को लौटाये

समस्तीपुर में एक व्यक्ति, जितेन्द्र कुमार राय, ने 58 हजार 70 रुपये के साइबर फ्रॉड की शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के बाद राशि को रिकवर कर सोमवार को लौटाया। साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने नागरिकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 20 Aug 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
ठगों से 58 हजार रुपये रिकवर कर पीड़ित को लौटाये

समस्तीपुर। साइबर ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने फ्रॉड की राशि रिकवर कर मंगलवार को लौटा दी। पीड़ित की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी रामाधार राय के पुत्र जितेन्द्र कुमार राय के रूप में की गई है। पीड़ित ने बताया कि पिछले दिनों उसके साथ 58 हजार 70 रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ था। इसके बाद उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (1930) पर शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होते ही साइबर थाना द्वारा विधि-सम्मत तरीके से जांच की गई और साइबर फ्रॉड के अकाउंट से राशि रिकवर कर न्यायालय के आदेश पर पीड़ित को सोमवार को लौटा दी गयी।

इस संबंध में साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करना चाहिए और मामले की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करानी चाहिए, ताकि समय पर कार्रवाई संभव हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।