
तीन लीटर शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार
संक्षेप: अंगारघाट थाना की पुलिस ने अंगार गांव में छापेमारी कर एक देशी शराब फैक्ट्री पकड़ी। इस दौरान रंजीत महतो की पत्नी रिंकू देवी को 3 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण और अन्य...
उजियारपुर। अंगारघाट थाना की पुलिस ने गुरुवार को अंगार गांव में छापेमारी कर एक देशी शराब फैक्ट्री को पकड़ा है। इस दौरान शराब के महिला धंधेबाज को भी 3 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गई महिला धंधेबाज की पहचान गांव के वार्ड 6 निवासी रंजीत महतो की पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गई है। वहीं छापेमारी में दो कुकिंग गैस का घरेलू सिलेंडर, चूल्हा के अलावा शराब निर्माण के उपयोग का कई बर्तन व 3 लीटर देशी शराब एवं भारी मात्रा में जावा (गुड़ का घोल) जब्त किया गया है। जानकारी देते हुए थाना के दारोगा गणेश पासवान ने बताया की गिरफ्तार महिला धंधेबाज को पहले एक लीटर देशी शराब के साथ किसी ताड़ी दुकान में डिलेवरी देने से पहले रास्ते में ही दबोच लिया गया।

इसके बाद पूछताछ में धंधेबाज ने बतायी की वह घर में ही शराब चुलाई का काम करती है। इसी निशानदेही पर छापेमारी कर निर्माण करने का बर्तन व अन्य सामान जब्त किया गया है। मामले में अंगारघाट थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया की पकड़ा गया धंधेबाज विगत दो वर्षो से घर में ही देशी शराब (चुलाई) निर्माण का धंधा करती थी। उन्होंने कहा की धंधेबाज देशी शराब को अंगार चौक स्थित ताड़ी दुकानों में बेचने का काम भी करती थी। थानाध्यक्ष ने बताया की धंधेबाज को न्यायिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




