Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Arrest Main Accused in Deadly Attack on Officers in Singhiya

दारोगा व अन्य पुलिसकर्मी को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार

सिंघिया के माहे पंचायत के कैना गांव में 9 जून 2025 को पुलिस बल पर हुए हमले के मुख्य आरोपी बलबीर कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया। घटना के दौरान, ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया था, जिसमें एक दारोगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 13 Oct 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
दारोगा व अन्य पुलिसकर्मी को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार

सिंघिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत माहे पंचायत के कैना गांव में 9 जून 2025 को पुलिस बल पर हुए जानलेवा हमला मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शनिवार की रात उसके घर जलवाड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलबीर कुमार पासवान के रूप में की गई है। ज्ञात हो कि तीन माह पूर्व विद्या वाटिका विद्यालय के समीप एक ट्रक की चपेट में आकर एक साइकिल सवार की मौत हो गई थी। इस मामले में विलंब से घटनास्थल पर पहुंची सिंघिया पुलिस बल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। इसमें एक दारोगा दीपक कुमार समेत छह पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस भीड़ से जान बचाने के लिए विद्यालय की ओर भागे थे। जहां आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय का गेट तोड़ कर अंदर घुस कर पुलिस पर हमला कर रोड़ेबाजी व मारपीट की। इस मामले को लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने अपने बयान पर ग्यारह नामजद समेत 30 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। इसमें अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।