फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
विद्यापतिनगर में पुलिस ने लंबे समय से फरार अभियुक्त संतोष राय के घर पर इश्तेहार चिपकाया। थाना कांड संख्या 90/22 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में ढोल...
विद्यापतिनगर। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त संतोष राय के घर पर गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया। विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि आरोपी नवटोल टाडा निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र संतोष राय के विरुद्ध थाना कांड संख्या 90/22 धारा 409/420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। जो फरार चल रहा है। संतोष राय के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को एसआइ कृष्णानन्द झा पुलिस बल के साथ आरोपी के घर पहुंच स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में ढोल नगाड़ा बजाकर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया। साथ ही चौक चौराहों पर भी इश्तेहार चिपकाया गया है। मौके पर चौकीदार बबलू कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




