ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरमरीजों को मोबाइल पर परामर्श देंगे चिकित्सक

मरीजों को मोबाइल पर परामर्श देंगे चिकित्सक

शहर की संस्था नगर विकास समिति एवं नगर जदयू की पहल पर अनुमंडल मुख्यालय के चिकित्सकों ने लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र के लोगों को मोबाइल पर चिकित्सीय परामर्श देने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने अपना...

मरीजों को मोबाइल पर परामर्श देंगे चिकित्सक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 01 Apr 2020 01:24 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर की संस्था नगर विकास समिति एवं नगर जदयू की पहल पर अनुमंडल मुख्यालय के चिकित्सकों ने लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र के लोगों को मोबाइल पर चिकित्सीय परामर्श देने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर जारी करने के साथ ही परामर्श देने के लिए समय भी निर्धारित कर दी है। बताया गया है कि निर्धारित समय पर कोई भी जरूररतमंद मरीज बीमारी से संबंधित चिकित्सक को कॉल कर उनसे बीमारी के संबंध में अपना विवरण बता परामर्श ले सकते हैं। मानवीय आधार पर मरीजों को अपना समय देनेवाले सभी स्थापित चिकित्सकों के प्रति समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सुरेका, महासचिव हरिश्चंद्र पोद्दार, नगर जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम, अनिल सोनी आदि ने आभार जताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें