लोगों को अप्रैल में मिलेगा मुफ्त राशन
सीएम द्वारा घोषित मुफ्त राशन अगले माह यानी अप्रैल महीने में मिलेगा। फिलहाल इसके लिये विभाग द्वारा गाइडलाइन का भी इंतजार किया जा रहा...

सीएम द्वारा घोषित मुफ्त राशन अगले माह यानी अप्रैल महीने में मिलेगा। फिलहाल इसके लिये विभाग द्वारा गाइडलाइन का भी इंतजार किया जा रहा है।
इधर, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुफ्त राशन पाने के लिये पीडीएस दुकानों तक पहुंचकर कार्डधारी खाली हाथ वापस घरों को लौट रहे हैं। डीलरों का तर्क यह कि अभी तक जिला आपूर्ति विभाग से राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन देने का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में पूछने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह ने कहा कि राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन आवंटल आने के बाद अप्रैल महीने में दिया जाएगा। अप्रैल महीने में राशन देने के लिये राज्य मुख्यालय का जो गाइडलाइन होगा उस मुताबिक मुफ्त राशन वितरण की व्यवस्था बहाल की जाएगी।
