ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरवीआईपी सड़क पर जाम में घंटों बिलबिलाते रहे लोग

वीआईपी सड़क पर जाम में घंटों बिलबिलाते रहे लोग

लहेरियासराय। रविवार की छुट्टी बीतने के बाद सोमवार को सड़क पर लोगों और गाड़ियों...

वीआईपी सड़क पर जाम में घंटों बिलबिलाते रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरTue, 27 Jul 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

लहेरियासराय। रविवार की छुट्टी बीतने के बाद सोमवार को सड़क पर लोगों और गाड़ियों की संख्या अचानक इतनी बढ़ गयी कि कर्पूरी चौक से लहेरियासराय टावर तक भयंकर जाम लग गया। उमसभरी गर्मी में ट्रैफिक जाम लगने से लोग घंटों बिलबिलाते रहे। जाम इतना भयंकर था कि सड़क पर पैदल चलने वालों को भी परेशानी हो रही थी। हालांकि वीआईपी रोड पर जगह-जगह पुलिस तैनात थी, लेकिन बाजार में लोगों की भीड़ इतनी अधिक हो गयी थी कि पुलिसकर्मी उसे संभाल नहीं पा रहे थे। बाद में स्थिति यह हो गयी कि दोनार की तरफ से आ रहे चार चक्का वाहनों को कर्पूरी चौक से नाका छह की ओर मोड़ दिया गया। भयंकर जाम को देखते हुए वन वे के नियम को भी शिथिल कर दिया गया। बता दें कि 28 जुलाई को नवविवाहिताओं का पर्व मधुश्रावणी भी है। इसे लेकर भी खरीदारों की भारी भीड़ जुटी थी। मालूम हो कि वीआईपी सड़क पर कर्पूरी चौक से लेकर लहेरियासराय टावर चौक तक जगह-जगह अवैध रूप से वाहनों को खड़ा कर दिया है। इससे अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है। हालांकि ऐसे वाहन चालकों पर पुलिस रोज कार्रवाई करती है, फिर भी कुछ लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते। लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटों के प्रयास के बाद लोगों को जाम से निजात मिल पायी। इस संदर्भ में ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीलमणि ने कहा कि जाम की स्थिति से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्यालय अवधि में चौक-चौराहों पर तैनात रहती है। लेकिन इस समस्या से निबटने के लिए लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और व्यवसायियों को भी अपनी दुकानों के सामने अस्थायी रूप से रखने वाले सामान को हटाने का प्रयास करना चाहिए। कई वाहन चालक नो इंट्री में गाड़ी ले गए थे, इस कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी। सभी वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए ऑन स्पॉट छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें