ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरपुलिस पर आरोप लगा लोगों ने किया सड़क जाम

पुलिस पर आरोप लगा लोगों ने किया सड़क जाम

समस्तीपुर। शहर के बहादुरपुर में 22 अक्टूबर को कार की ठोकर से छात्रा की मौत

पुलिस पर आरोप लगा लोगों ने किया सड़क जाम
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरMon, 25 Oct 2021 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर। शहर के बहादुरपुर में 22 अक्टूबर को कार की ठोकर से छात्रा की मौत मामले में सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौक के पास लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे। सड़क जाम कर रहे लोग मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, हादसे के दोषी पर सख्त कार्रवाई करने व छात्रा के परिजनों को मुआवजे देने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप था कि पुलिस के कारण हादसे के आरोपी को जमानत मिली है। ज्ञातव्य हो कि बीते 22 अक्टूबर को बहादुरपुर चौक के निकट समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य मार्ग में अनियंत्रित कार की ठोकर से जितवारपुर चांदनी चौक निवासी परमानंद राय की पुत्री 15 वर्षीय मनीषा कुमारी की मौत हो गई थी जबकि कार की चपेट में आने से तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद लोगों ने खदेड़ कर कार चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था। इस मामले में मृतका के परिजनों ने नगर थाना में शिकायत दर्ज भी दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपित को न्यायालय में सुपुर्द कर दिया। जहां से औपचारिक प्रकिया के बाद आरोपित को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इधर आरोपी को जमानत मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश बढ़ गया। सोमवार को शाम में आक्रोशित लोगों ने चांदनी चौक के निकट समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन ठप कर दिया। इससे घंटो यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे मुफ्स्लिल थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन लोग उनकी बात मामने को तैयार नहीं थे। जिससे समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें