अपराध नियंत्रण को गश्त करें तेज : एसपी

अपराध नियंत्रण को लेकर गश्त तेज करें। हर हाल में अपराध का ग्राफ नीचे होना चाहिए। यह बातें उजियारपुर थाना का शनिवार को निरीक्षण करने के दौरान एसपी...

अपराध नियंत्रण को गश्त करें तेज : एसपी
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 31 July 2021 05:41 PM
हमें फॉलो करें

अपराध नियंत्रण को लेकर गश्त तेज करें। हर हाल में अपराध का ग्राफ नीचे होना चाहिए। यह बातें उजियारपुर थाना का शनिवार को निरीक्षण करने के दौरान एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहीं। थाना में आगमन पर सबसे पहले थाना के पुलिस बल ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।

निरीक्षण में एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच की। वहीं दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से अद्यतन जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। एसपी ने डायरी को अद्यतन करते हुए न्यायालय से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करने, हत्या, लूट सहित अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश भी दिया। इससे पहले पुलिस के समक्ष उत्पन्न विभिन्न समस्याओं की भी जानकारी ली।

एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, व थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया। मौके पर एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, सर्किल पुलिस निरीक्षक उमाशंकर राय, थानाध्यक्ष विस्वजीत कुमार, एसआई अगम राम,अनिल शर्मा, मिथिलेश कुमार सिंह,एएसआई बृज किशोर सिंह, अरुण कुमार सिंह, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें