Panchayat Meeting Highlights Issues with Food Distribution and Education in Pusa पंस की बैठक में एमओ व पीओ पर उठाये सवाल, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPanchayat Meeting Highlights Issues with Food Distribution and Education in Pusa

पंस की बैठक में एमओ व पीओ पर उठाये सवाल

पूसा में पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अनाज वितरण और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। एमओ पर आरोप लगाया गया कि लाभुकों को कम अनाज दिया जा रहा है और कई डीलरों की अनुज्ञप्ति रद् की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 29 Dec 2024 12:17 AM
share Share
Follow Us on
पंस की बैठक में एमओ व पीओ पर उठाये सवाल

पूसा। पंचायत समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी व संचालन बीडीओ रविश कुमार रवि ने किया। बैठक में मुख्य रूप एमओ व पीओ जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने डीलर पर लाभुको को कम अनाज दिये जाने, अनाज देने का वादा कर अंगूठा लगवाने व बाद में अनाज नहीं दिये जाने, एमओ के फोन नहीं उठाने आदि का आरोप लगाया। इस दौरान एमओ ने कहा कि 6 डीलरो की अनुज्ञप्ति रद् किया गया है। कई अन्य के रद् करने की प्रक्रिया जारी है। वहीं मनरेगा योजना में पीओ समेत अन्य कर्मियो की भूमिका पर भी प्रतिनिधियों ने जमकर रोष जताया। मोहम्मदपुर कोआरी के मुखिया संजीव सिंह ने कहा कि पंचायत के उमावि में 170 बच्चे नामांकित है। लेकिन भवन के आभाव के कारण शिक्षा व्यवस्था प्रभावित है। सदस्य दिनेश कुमार ने कहा कि बीते दिन बाल विकास से जुड़े सेविकाओं को 4 क्वींटल 81 किलो के बदले कथित रूप से 4 क्वंींटल अनाज दिया जा रहा था। मौके पर उपप्रमुख गिरीष कुमार झा, सीओ पल्लवी कुमारी, पीएचसी प्रभारी डॉ.राकेश कुमार सिंह, बीपीआरओ राकेश कुमार, बीईओ पूनम कुमारी, बीएओ मधुकर, जेई रेयाज अहमद समेत मुखिया संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार, राजीव कुमार पंकज, आशुतोष चौघरी व अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।