ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुररेल मंडल के पांच स्टेशनों पर तैयार होगी जैविक खाद

रेल मंडल के पांच स्टेशनों पर तैयार होगी जैविक खाद

रेल मंडल के स्टेशनों पर जमा होने वाले गीले कचरे से अब जैविक खाद तैयार होगा। इसके लिए रेल मंडल के पांच स्टेशनों पर ऑटोमेटिक कम्पोस्टिंग मशीन लगायी जा रही है। डीआरएम अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में रेल...

रेल मंडल के पांच स्टेशनों पर तैयार होगी जैविक खाद
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरMon, 14 Oct 2019 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल मंडल के स्टेशनों पर जमा होने वाले गीले कचरे से अब जैविक खाद तैयार होगा। इसके लिए रेल मंडल के पांच स्टेशनों पर ऑटोमेटिक कम्पोस्टिंग मशीन लगायी जा रही है। डीआरएम अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में रेल मंडल के चयनित पांच स्टेशनों पर इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उक्त निर्णय स्टेशनों पर स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षा को लेकर लिया गया है। इसके तहत समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर एवं दरभंगा स्टेशन पर ऑटोमेटिक कंपोस्टिंग मशीन लगायी जा चुकी है, जबकि रक्सौल स्टेशन पर कंपोस्टिंग मशीन लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ईएनएमएच राजीव कुमार सिंह की देखरेख में मशीन का फिलहाल ट्रायल किया जा रहा है। कुछ ही दिनों के बाद नियमित रुप से गीले कचरे को कंपोस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। जानकारी के अनुसार जयनगर में स्टेशन परिसर में यह मशीन लगायी गयी है, जबकि समस्तीपुर, दरभंगा व सहरसा में वाशिंग पीट में मशीन लगी है। वहीं रक्सौल स्टेशन पर भी वाशिंग पीट में ही मशीन को स्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। गीले कचरे का होगा संग्रह : ईएनएमएच राजीव कुमार सिंह ने बताया के स्टेशन के ग्रीन डस्ट में डाले गए गीले कचरे को ही कंपोस्ट कर जैविक खाद बनाया जायेगा। इसमें फलों का छिलका, खाना, फल आदि शामिल है। स्टेशन पर प्रतिदिन इसका संग्रहण किया जायेगा, फिर उसे मशीन में डाला जायेगा। इसके लिये स्टेशनों पर गीले कचड़े जमा करने के लिये कूड़ेदान रखा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें