ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरनिर्माण कार्यों से संबंधित प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश

निर्माण कार्यों से संबंधित प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश

लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार ने पथों, सिंचाई परियोजना एवं भवनों के निर्माण कार्य को शुरू करने की अनुमति दी है। इसके आलोक में बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने भी सभी डीएम को पत्र जारी किया...

निर्माण कार्यों से संबंधित प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरFri, 24 Apr 2020 03:28 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार ने पथों, सिंचाई परियोजना एवं भवनों के निर्माण कार्य को शुरू करने की अनुमति दी है। इसके आलोक में बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने भी सभी डीएम को पत्र जारी किया है। इसके तहत सड़क, सिंचाई परियोजनाओं, भवन तथा सभी प्रकार की औद्योगिक परियोजनाओं का निर्माण किया जायेगा। सीएमजी की बैठक के निर्णय के आलोक में 20 अप्रैल से निर्माण गतिविधियों को जारी रखने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों के निर्माण सामग्री के दुकान खुलेंगे। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों की कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश दिया गया है। अगर ऐसा नहीं होता है संबंधित दूकानदार दोषी माने जायेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें