ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरअनशनकारी समर्थकों व विरोधियों के बीच मारपीट

अनशनकारी समर्थकों व विरोधियों के बीच मारपीट

चार दिनों से अनशन पर बैठे पंसस व माले नेता रामभरोस राय पर गुरुवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इससे उनके समर्थन में बैठे भाकपा माले के अंचल सचिव फूलबाबू सिंह समेत कई कार्यकर्ता चोटिल हो गये। लोहागीर...

अनशनकारी समर्थकों व विरोधियों के बीच मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरThu, 06 Jul 2017 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

चार दिनों से अनशन पर बैठे पंसस व माले नेता रामभरोस राय पर गुरुवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इससे उनके समर्थन में बैठे भाकपा माले के अंचल सचिव फूलबाबू सिंह समेत कई कार्यकर्ता चोटिल हो गये। लोहागीर पंचायत के मुखिया व प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश राय और पैक्स अध्यक्ष व जन वितरण के डीलर मनोज चौधरी और देवनारायण के खिलाफ रामभरोस राय व राजकुमार सिंह पंचायत भवन पर अनशन पर बैठे हैं। अनशनकारियों का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने के कारण जिस अनशनकारी को स्लाइन चढ़ाया जा रहा था उसके पाइप को भी हमलावरों ने नोच दिया। वहीं पार्टी के झंडे बैनर को फाड़ दिया गया। कुछ कार्यकर्ताओं का मोबाइल भी छीन लिया गया। हालांकि दूसरे पक्ष के सरपंच निरंजन कुमार कहना है कि उन्होंने किसी की पिटाई नहीं की है और न ही हमला किया है। उनकी शिकायत थी कि सभा में अभद्र भाषा के प्रयोग से आसपास के लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था। वे इस पर रोक लगाने का आग्रह करने गए थे। उसी दौरान कुछ बकझक हो गयी। बाद में मामला शांत हो गया। गौरतलब है कि लोहागीर पंचायत कार्यालय के समक्ष पिछले चार दिनों से भाकपा माले के कार्यकर्ता मुखिया व डीलरों के खिलाफ जांच की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं। बताया जाता है कि मुखिया समर्थक सरपंच निरंजन कुमार अपने समर्थकों के अनशनस्थल पर पहुंचने के बाद सभा में लाउडस्पीकर से अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह करने गए थे। बातचीत के बाद मामला सुलझने की बजाय उलझ गया जिससे देखते ही देखते बकझक के बाद मारपीट होने लगी। इससे वहां अफरातफरी मच गयी। जिस समय यह घटना हुई वहां प्रशासन की ओर से कोई मौजूद नहीं था। जबकि चार दिनों से अनशन चल रहा है। बाद में किसी तरह दोनों पक्ष शांत हुए। माले नेता फूलबाबू सिंह की माने तो आंदोलन को मजबूत होते देख मुखिया उमेश राय व पैक्स अध्यक्ष मनोज चौधरी ने सरपंच के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों को अनशनस्थल पर भेज हमला करवाया जिसमें उनके अलावा कई समर्थकों के साथ मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि जिस समय हमला हुआ उस समय पार्टी नेता गंगा प्रसाद पासवान भाषण दे रहे थे। अनशनकारी रामभरोस राय को चढ़ायी जा रही स्लाइन की पाइप नोचने के साथ मोबाइल भी छिन लिया गया। पार्टी का झंडा बैनर भी फाड़ दिया गया। दूसरी युवा राजद प्रदेश सचिव कमलकांत राय ने बताया कि अनशनकारियों के समर्थक लगातार लाउडस्पीकर पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर माहौल को खराब कर रहे थे। इसी बात को समझाने के लिए सरपंच के साथ कुछ लोग गए थे। लेकिन बात समझने की बजाय आंदोलनकारी झड़प करने लगे। थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने बताया कि पुलिस को मामले में कोई सूचना नही दी गई है। फोटो उजियारपुर-1 : लोहागीर के पंचायत भवन पर गुरुवार को अनशन पर बैठे पंसस रामभरोस राय व उनके समर्थक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें