ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुररेलवे पुल के समीप मिट्टी कटाव से परिचालन रही बाधित

रेलवे पुल के समीप मिट्टी कटाव से परिचालन रही बाधित

लगातार हो रही मूसलधार बारिश से समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के रेलवे पुल संख्या 12 के पास मिट्टी के कटाव से लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों परिचालन बाधित रही। बाद में मिट्टी भराई एवं पत्थर डालने के...

रेलवे पुल के समीप मिट्टी कटाव से परिचालन रही बाधित
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSat, 28 Sep 2019 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

लगातार हो रही मूसलधार बारिश से समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के रेलवे पुल संख्या 12 के पास मिट्टी के कटाव से लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों परिचालन बाधित रही। बाद में मिट्टी भराई एवं पत्थर डालने के बाद दस किमी की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के रामभद्रपुर-किशनपुर स्टेशन के बीच धनहर गांव के पास स्थित पुल संख्या 12 के बगल में रेलवे ट्रैक का काफी मात्रा में मिट्टी कटाव हो गया। लगातार बारिश होने के कारण पुल के बगल में रेलवे ट्रैक का मिट्टी भी धंस गयी। इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे ने तत्काल परिचालन को रोक दिया। इसके कारण दिन के 15.45 से 17.10 बजे तक रामभद्रपुर व किशनपुर के बीच परिचालन रोक इसकी सूचना कंट्रोल को दी गयी। इसके बाद मिट्टी धंसने वाले स्थान पर पत्थर व मिट्टी भरकर ट्रेनों का परिचालन 17.10 में शुरू किया गया। इस दौरान रामभद्रपुर स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, हायाघाट में दरभंगा-हावड़ा एक्सप्रेस एवं थलवारा में सीतामढ़ी-कोलकाता मिथिलांचल एक्सप्रेस खड़ी रही। सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि किशनपुर-रामभद्रपुर के बीच दस किमी की स्पीड से परिचालन शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुये ट्रेनों का परिचालन रोका गया था। मिट्टी भरने के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें