ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरकिराना व्यवसायी से एक लाख रुपए लूटे

किराना व्यवसायी से एक लाख रुपए लूटे

ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर-समस्तीपुर रोड में मोतीपुर मोड़ के समीप शनिवार की रात...

किराना व्यवसायी से एक लाख रुपए लूटे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSun, 13 Mar 2022 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर-समस्तीपुर रोड में मोतीपुर मोड़ के समीप शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने गांव के विजय कुमार साह नामक किराना व्यवसायी की दुकान पर धावा बोल गल्ले से एक लाख रुपये लूट लिए। घटना शनिवार रात के करीब नौ बजे की बतायी गई।

घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि घटना के वक्त वे अपनी दुकान बंद करने से पहले गल्ले से हिसाब मिला रहे थे। इसी दौरान ताजपुर की तरफ से एक अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल दिया। सभी मास्क लगाए हुए था। इसमें से एक बदमाश बाइक पर ही बैठा रहा। जबकि दो अज्ञात बदमाश अपने हाथ में पिस्टल लहराते हुए काउंटर पर पहुंच उसे गन प्वाइंट पर लेकर गल्ले में रखे कुल एक लाख रुपये लूटकर बाइक पर सवार हो अंधेरे में समस्तीपुर की तरफ फरार हो गया।

गल्ला में दुकान के सामान मंगाने के लिए रुपये रखे थे। घटना के बाद दुकानदार बदहवासी में जल्दी-जल्दी दुकान बंद कर टोला में जाकर घरवाले को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना ताजपुर पुलिस को दी। ताजपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी। दुकानदार ने बताया कि गल्ला में होली की खरीदारी के लिए 70 हजार रुपये एवं दिनभर की बिक्री एवं तगादा के 30 हजार रुपये रखे थे। थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर ने जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े