ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरअब प्रतिदिन जान पाएंगे रेल मंडल की रैंकिंग

अब प्रतिदिन जान पाएंगे रेल मंडल की रैंकिंग

देश स्तर पर समस्तीपुर रेल मंडल की रैंकिंग अब आप आसानी से जान पायेंगे। इसके लिऐ आपको कहीं भटकने की भी जरूरत नहीं है। रेलवे के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मंडल कार्यालय में प्रवेश करते ही समस्तीपुर रेल...

अब प्रतिदिन जान पाएंगे रेल मंडल की रैंकिंग
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरTue, 06 Aug 2019 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

देश स्तर पर समस्तीपुर रेल मंडल की रैंकिंग अब आप आसानी से जान पायेंगे। इसके लिऐ आपको कहीं भटकने की भी जरूरत नहीं है। रेलवे के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मंडल कार्यालय में प्रवेश करते ही समस्तीपुर रेल मंडल की स्थिति प्रतिदिन देख सकते हैं। इसके लिए डीआरएम कक्ष के बाहर बड़ा एलईडी लगाया गया है, जहां समस्तीपुर रेल मंडल में ट्रेनों के समय से परिचालन की स्थिति दिखायी देती है। इसके तहत सोमवार को देश भर में समस्तीपुर रेल मंडल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ससमय परिचालन में 46वें पायदान पर थी। समस्तीपुर रेल मंडल ने 77.77 प्रतिशत मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को समय से परिचालन किया है। जबकि सवारी गाड़ी में समस्तीपुर रेल मंडल पूरे देश में 54वें पायदान पर रहा। समस्तीपुर रेल मंडल ने लगभग 56.43 प्रतिशत ट्रेनों का परिचालन समय से किया है। डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि पूरे देश में 68 रेल मंडल है। इसमें अपनी रेल मंडल की रैंकिंग को जानने के लिये यह पहल किया गया है। ताकि रेलवे कर्मी व अधिकारी प्रतिदिन अपनी रैंकिंग से रुबरु हो सके। साथ ही ट्रेनों के समय से परिचालन की दिशा में कारगर कदम उठा सकें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रेल मंडल बेहतरी करेगा। इसके लिये कार्य योजना बनायी गयी है। साथ ही नियमित समीक्षा की जा रही है कि ट्रेन अगर विलंब होती है तो इसका क्या कारण है और इससे कैसा निपटा जाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें