समस्तीपुर में चार का नामांकन रद्द, बचे 1514 उम्मीदवार
द्वितीय चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए समस्तीपुर प्रखंड में नामंकन करने वाले 1514 प्रत्यशियों का नामांकन सही पाया...

द्वितीय चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए समस्तीपुर प्रखंड में नामंकन करने वाले 1514 प्रत्यशियों का नामांकन सही पाया गया। वहीं चार उमीदवार का पर्चा गलत होने के कारण नामाकन रद्द कर दिया गया। जिनका नामांकन रद्द किया गया हे वे सभी पंच पद के उम्मीदवार हैं। बतादे की 1514 उम्मीदवार में पंचायत समिति के लिये 124, मुखिया पद के लिये 106, सरपंच पद के लिये 77, वार्ड सदस्य पद के लिये 821 व पंच पद के लिये 386 उम्मीदवार मैदान में बच गये हैं। स्कूेटनी को लेकर प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को दिनभर उमीदवारों की भीड़ लगी रही । इसको लेकर प्रखंड कार्यालय पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे। बीडीओ राहुल कुमार ने बताया कि 18 सितम्बर नाम वापसी के बाद को मैदान में बचे उमीदवारों को चुनाव चिह्न दिया जाएगा।
