ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरमानव जीवन में खूबसूरत रंग भरता है संगीत : डीएम

मानव जीवन में खूबसूरत रंग भरता है संगीत : डीएम

गीत और संगीत मानव जीवन में खूबसूरत रंग भरता है। यह मानवीय संस्कार, संस्कृति और मानवीय भावना को सशक्त करता है। संगीत की विशेषता की चर्चा करते हुए वैदेही कला परिषद के 21 वें वार्षिकोत्सव समारोह को...

मानव जीवन में खूबसूरत रंग भरता है संगीत : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 08 Jan 2020 04:32 PM
ऐप पर पढ़ें

गीत और संगीत मानव जीवन में खूबसूरत रंग भरता है। यह मानवीय संस्कार, संस्कृति और मानवीय भावना को सशक्त करता है। संगीत की विशेषता की चर्चा करते हुए वैदेही कला परिषद के 21 वें वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए डीएम एसके अशोक ने यह बात कही। एक होटल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा मिथिला का संगीत स्तुत्य है। पूरी दुनिया में यह क्षेत्र अपनी इस खूबसूरती के कारण प्रसिद्ध है। इसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। कार्यक्रम की शुरूआत कलाकार पूजा, भव्या और नयन के गोसाउनिक गीत से हुआ। मिथिला संस्कृति के अनुसार अतिथियों का सम्मान किया गया। बतौर मुख्य अतिथि चेतना समिति के अध्यक्ष विवेकानंद झा ने कहा कि विद्यापति की रचना और गायन तो अद्भूत है। यह हर क्षेत्र में लोकप्रिय है। अध्यक्षता जीवछ ठाकुर ने की। स्वागत गीत का गायन सुरुचि व नैना के द्वारा किया गया। स्वागत परिषद के संरक्षक और चेतना समिति के सचिव उमेश मिश्र तथा वार्षिक प्रतिवेदन भोला नंद झा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सर्व नारायण मिश्र व संचालन डा. रानी झा ने किया। समारोह में सौम्या मिश्रा, उदय शंकर मिश्र और रवि शंकर मिश्र ने स्मृति चिी्न देकर सम्मानित किया गया। कला संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तर पर परिषद की दीक्षा, सुरुचि, नैना, भव्या, अर्पणा, पूजा और ज्योति की टीम के प्रथम आने और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किये जाने पर अभिनंदन किया गया। मौके पर षष्ठीनाथ झा, उदय जायसवाल, ज्योतिरमण झा बाबा, नीरज झा, हेमचंद्र झा, प्रो. प्रीतम निषाद, कपिलदेव झा, डा. शंकर, कल्पना सिंह, डा. कुलधारी सिंह, प्रो. भंडारी, प्रो. शंभूनाथ झा आदि थे। अंत में परिषद के संरक्षक सह सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश सच्चिदानंद झा के निधन पर पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें